नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक पर आधारित चैप्टर 13 को "रसायन विज्ञान" कक्षा 12 में पढ़ा जाता है। इस चैप्टर में नाइट्रोजन संयोजित कार्बनिक यौगिकों की विशेषताएँ और उनके विभिन्न प्रकारों के विवरण किया जाता है। यह चैप्टर छात्रों को नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिकों की संरचना, गुण, उपयोग और उनके रासायनिक प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षा प्रदान करता है।
कृपया आप मुझसे इस चैप्टर से संबंधित किसी विशेष जानकारी की आवश्यकता हो तो पूछ सकते हैं
एथाइल अमीन ( Ethyl Amine )
अणु सूत्र :- C2H5-NH2
IUPAC Name :- amino ethanane ( अमीनो एथेन )
* प्रयोग शाला विधि
जब प्रोपियोनामाइड ( C2H5-CO-NH2 ) की क्रिया ब्रोमीन व कास्टिक सोडा से कराते हैं। तो एथिल अमीन प्राप्त होता है । हॉफ मैन ब्रोमो ऐमाइड अभिक्रिया कहलाती हैं।
C2H5-CONH2 + Br2 + 4KOH → C2H5-NH2 + 2KBr + K2CO3 + 2H2O
शुद्धिकरण :-
उपरोक्त विधि से प्राप्त एथाइल अमीन अशुद्ध होता हैं इसमे मुख्य रूप से HCl कि अशुद्धि पायी जाती हैं, इस अशुद्धि को दूर करने के लिए अशुद्ध एथाइल अमीन को एथाइल एल्कॉहोल से आसवित करते हैं। जिससे प्राप्त एथाइल अमीन हाइड्रोजन क्लोराइड के शुद्ध क्रिस्टल प्राप्त होते हैं। इन क्रिस्टलों की क्रिया कास्टिक सोडा से कराने पर 19℃ प्राप्त होने वाला आसुत शुद्ध एथाइल अमीन होता हैं।
* एथाइल अमीन बनाने की अन्य विधिया
- जब नाइट्रो ऐथेन का अपचयन टीन व HCl से कराते हैं , तो एथाइल अमीन प्राप्त होता हैं।
- जब मिथाइल सायनाइड का अपचयन सोडियम व एथाइल एल्कॉहोल से कराते हैं, तो एथाइल अमीन प्राप्त होता हैं।
- जब ऐसीटामाइड का अपचयन सोडियम व एथाइल एल्कॉहोल से कराते हैं, तो एथाइल अमीन प्राप्त होता हैं।
- शिमट अभिक्रिया
जब प्रोपियोनिक अम्ल कि क्रिया हाइड्राजोईक अम्ल से सान्द्र सल्फ्युरिक अम्ल की उपस्थिति मे कराते हैं, तो एथाइल अमीन प्राप्त होता हैं। शिमट अभिक्रिया कहलाती हैं।
- ऐसीटेल्डिहाइड से
जब ऐसीटेल्डिहाइड , अमोनिया और हाइड्रोजन के मिश्रण को 40℃ - 150℃ ताप और 20atm - 150atm दाब पर निकील उत्प्रेरक कि उपस्थिति मे गर्म करते है। तो एथाइल अमीन प्राप्त होता हैं। रिड क्बिट एल्किलीकरण कहलाती हैं।
भौतिक गुण (Physical Properties)
- यह रंगहीन ,ज्वलनशील गैस हैं।
- इसमे अमोनिया जैसी गन्ध आती हैं।
- इसका जलीय विलयन क्षारीय होता हैं।
- यह लाल लिटमस को नीला कर देता हैं।
रसायनिक गुण ( Chemical Properties )
1. क्षारीय प्रकृति
- HCL से
- H2SO4 से
- H2PtC6 से
2. जल अपघटन
3. नाइट्रस अम्ल से
4. ऐसीटील क्लोराइड
5. ऐसीटिक एन हाइड्राइड
6. एथाइल आयोडाइड
7. मस्टर्ड ऑयल अभिक्रिया
8. कार्बिल अमीन अभिक्रिया
9. ऑक्सीकरण ( अम्लीय KMnO4 )
10. ग्रिगनार्ड अभिकर्मक से
11. सोडियम से
उपयोग ( Uses )
- ऐल्डिहाइड के बनाने में
- ऐसीटिक अम्ल के बनाने में
- कार्बिल अमीन अभिक्रिया में
- मस्टर्ड ऑयल अभिक्रिया में
एथाइल अमीन के परिक्षण
- एथाइल अमीन नाइट्रस अम्ल के साथ ऐल्कॉहोल बनती है और नाइट्रोजन गैस निकलती हैं।
- एथाइल अमीन CS2 और मरक्यूरिक क्लोराइड के साथ एथाइल आइसो सायनेट बनाती हैं जिसमे से मस्टर्ड तेल जैसी गंध आती हैं।