Alcohol एल्कोहॉल
जब एक या अधिक हाइड्रोजन परमाणु (H-atom) , को (OH- group) द्वारा प्रतिस्थापित करने पर बने योगिक को अल्कोहल कहते हैं OH समूह की संख्या के आधार पर अल्कोहल को निम्न तीन प्रकार में बांटा गया है
1. Monohydric alcohol
2. Dihydric alcohol
3. Trihydric alcohol
Monohydric alcohol
वे एल्कोहॉल जिनमे एक Hydeony group ( 1-OH ) होता है , ये तीन प्रकार के होते हैं ।
१. Primary alcohol २. Secondary alcohol ३. Tertiary alcohol
Primary alcohol
R-CH2OH
CHз-OH , C2H5OH
Secondary alcohol
Tertiary alcohol
R3COH
Primary alcohol के बनाने की विधियॉं :-
1. Ether के साथ जल अपघटन से :- जब ईथर का जल अपघटन करते हैं , तो एल्कोहॉल प्राप्त होता हैं ।
- R-O-R + H₂O ⟶ 2R-OH (alcohol)
- CHვ-O-CHვ + H₂O ⟶ 2CHვ-OH (alcohol)
- C2H5-O-CH3CH2 + H₂O ⟶ 2 C2H5OH (alcohol)
2. ESTER के जल अपघटन से :- जब एस्टर का जल अपघटन करते हैं , तो एल्कोहॉल प्राप्त होता हैं।
- R-COOR + H₂O ⟶ R-OH (alcohol) + R-COOH ( acid)
- CH3-COOCH3 + H₂O → CH3-OH (alcohol) + CH3-COOH (acid)
- C2H5-C00C2H5 + HOH ⟶ C2H5-OH (alcohol) + ...............
3. एल्काइल हैलाइडों के जल अपघटन से :- जब एल्काइल हैलाइड का जल अपघटन करते है, तो एल्कोहॉल प्राप्त होती हैं।
- R-X (alkyl halides)+ HOH ⟶ R-OH (alcohol) + HX
- CH3-Br + HOH ⟶ CHვ-OH + HBr
- C2H5-Br + HOH ⟶ C2H5-OH + HBr
4. प्राथमिक अमीन पर नाइट्रस अम्ल की क्रिया से :- जब प्राथमिक अमीन पर HNO2 क्रिया कराते हैं, तो एल्कोहॉल प्राप्त होते हैं।
- R-NH2 + HNO2 → R-OH + N2 + H2O
- CH3-NH2 + HNO2 → CH3-OH + N2 + H2O
- C2H5-NH2 + HNO2 → C2H5-OH ``+ N2 + H2O
5. ग्रिगनार्ड अभिकर्मक से :- जब एल्काइल मेग्निशियम ब्रोमाइड ( ग्रिगनार्ड अभिकर्मक) कि क्रिया ऑक्सीजन से कराते हैं। तो पहले aduct प्राप्त होता हैं।
- R-Mg-Br (Grignard reagent) + ½O → R-O-Mg-Br (aduct)
- R-Mg-Br (Grignard reagent) + ½O → R-O-Mg-Br (aduct)
R-O-Mg-Br + HOH → R-OH + HO-Mg-br
- CH3-Mg-Br + ½O + → CH3-O-Mg-Br (aduct)
CH3-O-Mg-Br + HOH → CH3-OH + HO-Mg-br
- C2H5-Mg-Br + ½O + → C2H5-O-Mg-Br (aduct)
C2H5-O-Mg-Br + HOH → C2H5-OH + HO-Mg-br
6. एल्कीन के जल योजन से :- जब एल्कीन का जल योजन करते हैं, तो एथाइल-एल्कोहॉल प्राप्त होता हैं।
- C2H4. + HOH 一(उच्च दाब)→ CH3-CH2OH
7. एल्डिहाइड तथा अम्ल क्लोराइडों के अपचयन से :-
a. एल्डिहाइड के अपचयन से :- जब एल्डिहाइड का अपचयन (Na/ C2H5-OH) के साथ कराते हैं, तो एल्कोहॉल प्राप्त होता हैं।
- R-CHO + 2|H| 一(Na/ C2H5-OH)⟶ R-CH2OH
- H-CHO + 2|H| 一(Na/ C2H5-OH)⟶ CH3-OH
- CH3-CHO + 2|H| 一(Na/ C2H5-OH)⟶ CH3-CH2OH
b. अम्ल क्लोराइड का अपचयन से :-
- R-COCl + 4|H| 一(Na/ C2H5-OH)⟶ R-CH2OH + HCl
- CH3-COCl + 4|H| 一(Na/ C2H5-OH)⟶ CH3-CH2OH + HCl