प्रकाश का अपवर्तन
जब कोई किरण किसी एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो वह अपने मार्ग से विचलित (भटक जाती है) हो जाती है, इस घटना को प्रकाश का अपवर्तन कहते हैं
अपवर्तन के नियम = दो नियम होते हैं
1. आपतित किरण,अपवर्तित किरण तथा आपतन बिंदु पर अभिलंब तीनों एक ही तल में होते हैं।
2. आपतन कोण(i) की ज्या(sin i)तथा अपवर्तन कोण(r)की ज्या(sin r)का अनुपात एक नियतांक होता है ।
Sin i/sin r =नियतांक
इसे स्नैल का नियम भी कहते है। तथा इसे पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनांक कहते हैं