भाषा की परिभाषा
हम अपने विचारों के आदान-प्रदान के लिए जिस माध्यम का प्रयोग करते हैं उसे भाषा कहते हैंं। भाषा के तीन प्रकार होते हैं
(1) मौखिक भाषा (2) लिखित भाषा (3) सांकेतिक भाषा
मौखिक भाषा
जब हम अपने विचारों का आदान-प्रदान बोलकर करते हैं तो वह भाषा मौखिक भाषा कहलाती है।
लिखित भाषा
जब हम अपने विचारों का आदान-प्रदान लिखकर करते हैं तो वह भाषा लिखित भाषा कहलाती है।
सांकेतिक भाषा
जब हम अपने विचारों का आदान-प्रदान किसी संकेत के द्वारा करते हैं तो वह भाषा सांकेतिक भाषा कहलाती है ।
संज्ञा की परिभाषा
किसी व्यक्ति, वस्तु तथा स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहते हे। जैसे राम ,आकाश, दिल्ली, अगरा, मेंज, बस,ट्रक,रेल,आदि।
सर्वनाम की परिभाषा
वे शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं सर्वनाम कहलाते हैं । जैसे वे, हम, वह, मैं, यह आदि ।
क्रिया की परिभाषा
वे शब्द जो किसी कार्य के होने का बोध कराते हैं क्रिया कहलाते हैं ।जैसे जाना, आना, खाना, आदि ।
Roj post kra kro
जवाब देंहटाएंHINDI KI KUCH POST TO DALO KB TK ESE HI CHUTIYA PA KRO GE
जवाब देंहटाएं