Economy / Banking / Competitive Exams (UPSC, SSC, Banking, State Exams) के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें मुद्रा बाजार और बैंकिंग प्रणाली से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) दिए गए हैं।

मुद्रा बाजार एवं बैंकिंग प्रणाली

(Money Market and Banking System – MCQ in Hindi & English)

यह पोस्ट Economy / Banking / Competitive Exams (UPSC, SSC, Banking, State Exams) के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें मुद्रा बाजार और बैंकिंग प्रणाली से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) दिए गए हैं।


📝 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

1. भारत में मौद्रिक नीति का निर्माण कौन करता है?

Who formulates monetary policy in India?
(a) सेबी
(b) आर.बी.आई.
(c) वित्त मंत्रालय
(d) योजना आयोग

Ans :- B


2. RBI के पास बैंकों की कुल जमा का निर्धारित भाग क्या कहलाता है?

What is the prescribed portion of total deposits kept with RBI called?
(a) भुगतान संतुलन
(b) बैंक गारंटी
(c) अमानत राशि
(d) नकद आरक्षित अनुपात (CRR)

Ans :- D


3. वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ (NPA) क्या हैं?

Non-performing assets mean –
(a) अप्रयुक्त जमा
(b) अनुपयोगी पूंजी
(c) ऐसे ऋण जिन पर मूलधन व ब्याज वसूल न हो
(d) कम ब्याज वाले ऋण

Ans :- C


4. ब्याज दर घटाने का प्रभाव क्या होता है?

If interest rate is reduced –
(a) उपभोग घटेगा
(b) कर संग्रह बढ़ेगा
(c) निवेश बढ़ेगा
(d) बचत बढ़ेगी

Ans :- C


5. RBI से संबंधित सही कथन कौन-से हैं?

  1. केंद्र सरकार का बैंकर

  2. मौद्रिक नीति बनाता व लागू करता है

  3. IMF में सरकार का एजेंट

  4. सरकारी ऋण कार्यक्रम संचालित करता है

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 3 और 4

Ans :- C


6. RBI मुद्रा किनके बदले जारी करता है?

(a) स्वर्ण
(b) विदेशी प्रतिभूति
(c) भारत सरकार की प्रतिभूति
(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- D


7. बैंक दर घटाने से क्या होता है?

(a) बाजार तरलता बढ़ती है
(b) बाजार तरलता घटती है
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) जमा बढ़ती है

Ans :- A


8. बैंकिंग लोकपाल से संबंधित कौन-सा कथन गलत है?

(a) RBI द्वारा नियुक्त
(b) NRI की शिकायत सुनता है
(c) आदेश अंतिम व बाध्यकारी होते हैं
(d) सेवाएँ निःशुल्क होती हैं

Ans :- C


9. वैध मुद्रा (Legal Tender) का सही अर्थ क्या है?

(a) कोर्ट फीस की मुद्रा
(b) जिसे लेनदार स्वीकार करने को बाध्य हो
(c) बैंक मुद्रा
(d) धातु मुद्रा

Ans :- B


10. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्ष का चयन कौन करता है?

(a) बैंक बोर्ड ब्यूरो
(b) RBI
(c) वित्त मंत्रालय
(d) बैंक प्रबंधन

Ans :- A


11. RBI के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे?

(a) पी.सी. भट्टाचार्य
(b) एच.वी.आर. लेंगर
(c) सी.डी. देशमुख
(d) एल.के. झा

Ans :- C


12. भारत में नोटबंदी की घोषणा कब हुई?

(a) 31 दिसम्बर 2016
(b) 15 अक्टूबर 2017
(c) 8 नवम्बर 2016
(d) 8 सितम्बर 2017

Ans :- C


13. ‘रुपे (RuPay)’ किसके द्वारा जारी किया गया?

(a) SBI
(b) NABARD
(c) NPCI
(d) NSDL

Ans :- C


14. RBI बैंकों को अल्पकालीन ऋण किस दर पर देता है?

(a) लीवरेज दर
(b) रिवर्स रेपो
(c) रेपो दर
(d) MSF

Ans :- C


15. दुर्लभ मुद्रा किसे कहते हैं?

(a) ऋण चुकाने की मुद्रा
(b) स्वर्ण मुद्रा
(c) आसानी से उपलब्ध
(d) आसानी से उपलब्ध न होने वाली

Ans :- D


16. जिसे स्वीकार करने से लेनदार इंकार नहीं कर सकता –

(a) वैध मुद्रा
(b) दुर्लभ मुद्रा
(c) सरल मुद्रा
(d) गर्म मुद्रा

Ans :- A


17. पुरानी मुद्रा हटाकर नई मुद्रा लाना कहलाता है –

(a) अवमूल्यन
(b) विमुद्रीकरण
(c) मौद्रिक संकुचन
(d) मुद्रास्फीति

Ans :- B


18. भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है?

(a) केंद्र सरकार
(b) ASSOCHAM
(c) RBI
(d) FICCI

Ans :- C


19. RBI का लेखा वर्ष क्या है?

(a) अप्रैल–मार्च
(b) जुलाई–जून
(c) जनवरी–दिसम्बर
(d) अगस्त–जुलाई

Ans :- A


20. भारतीय नोटों के पीछे कितनी भाषाएँ होती हैं?

(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15

Ans :- D


21. ₹50 के नोट के पीछे क्या चित्र है?

(a) मंगलयान
(b) हम्पी का पत्थर रथ
(c) लाल किला
(d) सांची स्तूप

Ans :- B


22. ‘रानी की बाव’ किस नोट पर है?

(a) ₹50
(b) ₹200
(c) ₹10
(d) ₹100

Ans :- D


23. भारत का पहला फ्लोटिंग ATM कहाँ स्थापित हुआ?

(a) कोच्चि
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) विशाखापट्टनम

Ans :- A


24. पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कब स्थापित हुआ?

(a) 1977
(b) 1976
(c) 1974
(d) 1975

Ans :- D


25. Federal Reserve Bank किस देश का केंद्रीय बैंक है?

(a) जर्मनी
(b) संयुक्त राष्ट्र
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस

Ans :- B


26. भारत का केंद्रीय बैंक कौन-सा है?

(a) SBI
(b) Bank of India
(c) Union Bank
(d) RBI

Ans :- D


27. RBI का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(a) 1945
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1949

Ans :- D


28. केंद्रीय बैंक का कार्य नहीं है –

(a) मुद्रा आपूर्ति नियंत्रित करना
(b) जनता से जमा लेना
(c) सरकार का बैंकर
(d) मुद्रा जारी करना

Ans :- B


29. भारत में ₹1 को छोड़कर मुद्रा जारी करने का अधिकार किसे है?

(a) भारत सरकार
(b) वित्त आयोग
(c) RBI
(d) SBI

Ans :- C



उत्तरमाला (Answer Key)

1-B, 2-D, 3-C, 4-C, 5-C
6-D, 7-A, 8-C, 9-B, 10-A
11-C, 12-C, 13-C, 14-C, 15-D
16-A, 17-B, 18-C, 19-A, 20-D
21-B, 22-D, 23-A, 24-D, 25-B
26-D, 27-D, 28-B, 29-C

Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपका एक कमेंट हमारे लिए बहुत मान्य रखता है। आपकी कमेंट से ही हमे उत्सुकता मिलती है। इसलिए एक
............... सुंदर सा कमेंट करे........

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!