आज की दुनिया में इंटरनेट एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा संसार की कोई भी वस्तु, सवाल आदि को खोज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।इन सबसे हटकर मैं आपसे यह कहूं कि आप इंटरनेट के माध्यम से एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं शायद आपको यह थोड़ा अजीब लगे परंतु यह सत्य है कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से महीने की 10 से 50 हजार तक की इनकम कर सकते हैं ।
इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत साधन है परंतु मे गूगल के प्रोडक्ट Blogger पर blog बनाकर पैसे कमाने सिखाऊंगा।
ब्लॉग बनाकर के लिए आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप अथवा कंप्यूटर होना चाहिए यदि आपके पास स्मार्टफोन या एंड्रॉयड फोन है तो ब्लॉग बनाने के लिए यह काफी है।
1. मोबाइल से ब्लॉक कैसे बनाते हैं
- आपको ब्राउज़र में जाकर सर्च करना है blogger जिसके बाद आपको https://www.blogger.com साइट पर जाना है
- आपको create your blog पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें लिखा होगा (use a name for your blog) आपको यहां पर अपने ब्लॉक का title लिखना है और उसके बाद next क्लिक कर दें
- अगले पेज में आपको अपने ब्लॉक का URL लिखना है आप अपने अनुसार कोई भी यूआरएल बना सकते हैं आपकी site इसी url के द्वारे आपकी साइड सर्च में दिखाई देगी
2. ब्लॉग को Adsense से जोड़ो
- Earnings के option को open करे |
- अब एक न्यू विंडो open होगी ,जिसमे आपको Adsense का अकाउंट बनाना है
- आपने जिस ईमेल से ब्लॉग बनाया था उसी ईमेल से Adsense का खाता बनाए
- अधिक जानकारी के लिए Rana School चेंनल पर विडिओ देखे या हमारी टीम से contact करे
supper boss]
जवाब देंहटाएं