Lab method of chloroform, (CHCl3) क्लोरोफॉर्म बनाने की प्रयोगशाला विधि

 रासायनिक नाम         क्लोरोफॉर्म          अणुसूत्र   CHCl3

IUPAC नाम          ट्राई क्लोरोमिथेन


प्रयोगशाला में बनाने की विधि 

जब एथाइल एल्कोहल की विरंजक चूर्ण के साथ क्रिया करते हैं तो क्लोरोफॉर्म प्राप्त होता है यह अभिक्रिया निम्न पदों में पूर्ण होती है ie 

CaOCl2 +  HOH  ➖➡️  Ca(OH)2  +  Cl2

CH3-CH2-OH  +Cl2  ➖➡️ CH3-CHO  +2HCl 

CH3-CHO + 3Cl2  ➖➡️ CCl3-CHO + 3HCl 

2CCl3-CHO + Ca(OH)2  ➖➡️ 2CHCl3 + Ca(HCOO)2

शुद्धीकरण

उपरोक्तविधि से प्राप्त क्लोरोफॉर्म (CHCl3) अशुद्ध होता है इसमें मुख्य रूप से अम्लीय तथा एल्कोहलीय अशुद्धियां पाई जाती है इन अशुद्धियों को दूर करने के लिए अशुद्ध क्लोरोफॉर्म की क्रिया कास्टिक (NaOH)  सोडा से कराते हैं जिससे इसकी अम्लीय अशुद्धियां दूर हो जाती हैं अब इसे जल से धोने पर इसकी अल्कोहलीय अशुद्धियां दूर हो जाती हैं। तथा इसे अब निर्जल कैलशयम क्लोराइड (CaCl2) पर सुखा कर 61°C ताप पर प्राप्त होने वाला आसुस शुद्ध क्लोरोफॉर्म होता है ।


क्लोरोफॉर्म बनाने की अन्य विधियां

जब एसीटोन(CH3-CO-CH3) की क्रिया विरंजक चूर्ण(CaOCl2) से कराते हैं तो क्लोरोफॉर्म(CHCl3) प्राप्त होता है यह क्रिया निम्न पदों में पूर्ण होती है। ie
CaOCl2 + HOH  ➖➡️ Ca(OH)2 + Cl2
CH3-CO-CH3 + 3Cl3  ➖➡️  CCl3-CO-CH3 +  3HCl
2CCl3-CO-CH3 + CaOCl2  ➖➡️ 2CHCl3 + Ca(CH3COO)2

जब ट्राई क्लोरो एसीटोन(CCl3-CO-CH3) की क्रिया कास्टिक सोडा(NaOH) से कराते हैं तो क्लोरोफॉर्म प्राप्त होता है। ie
CCl3-CO-CH3 + NaOH ➖➡️ CHCl3 + CH3-COONa

जब क्लोरल (CCl3-CHO) की क्रिया कास्टिक सोडा (NaOH) से कराते हैं तो क्लोरोफॉर्म प्राप्त होता है।  ie
CCl3-CHO + NaOH ➖➡️ CHCL3 + H-COONa 

भौतिक गुण (physical properties)

  1. यह रंगीन भारी द्रव होता है ।
  2. जल में अविलय किंतु अल्कोहल तथा ईथर में विलय है ।
  3. इसका क्वथनांक 61°C होता है ।

रासायनिक गुण (chemical properties)

Coming soon


एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपका एक कमेंट हमारे लिए बहुत मान्य रखता है। आपकी कमेंट से ही हमे उत्सुकता मिलती है। इसलिए एक
............... सुंदर सा कमेंट करे........

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!