आव्यूह (Matrix)
परिभाषा
संख्याओ या फलनों के उस व्यवस्थित क्रम को जिसमें इन्हे पंक्तियों तथा स्तंभो के आयताकार या वर्गाकार विन्यास मे लिखा जाता हैं , आव्यूह (Matrix) कहलाता हैं |
NOTE
- आव्यूह (Matrix) को अंग्रेजी वर्णमाला के Capital अक्षर से प्रदर्शित करते हैं
- तथा इसके अवयवों को अंग्रेजी वर्णमाला के Small अक्षर से प्रदर्शित करते हैं
आव्यूह की कोटि
यदि किसी आव्यूह में m पंक्तियाँ तथा n स्तंभ है तो उस आव्यूह को m х n कोटि का आव्यूह कहते है |
आव्यूह के प्रकार
- स्तम्भ आव्यूह (Column matrix) :- ऐसा आव्यूह जिसमे केवल एक स्तम्भ होता है, स्तम्भ आव्यूह कहलाता है |
- पंक्ति आव्यूह (Row matrix) :- ऐसा आव्यूह जिसमे केवल एक पंक्ति होती है, पंक्ति आव्यूह कहलाता है |
- वर्ग आव्यूह (Square matrix) :- ऐसा आव्यूह जिसमे पंक्तियों तथा स्तंभों की संख्या बराबर होती है ,वर्ग आव्यूह कहलाता है |
- विकर्ण आव्यूह (Diagonal matrix) :- ऐसा वर्ग आव्यूह जिसमे विकर्ण के अतिरिक्त सभी अवयव शून्य होते है , विकर्ण आव्यूह कहलाता है |
- अदिश आव्यूह (Scalar matrix) :- ऐसा विकर्ण आव्यूह जिसमे विकर्ण के सभी अवयव समान होते है , अदिश आव्यूह कहलाता है |
- तत्सम आव्यूह (Identity matrix) :- ऐसा विकर्ण आव्यूह जिसमे विकर्ण के सभी अवयव का मान 1 होता है , तत्सम आव्यूह कहलाता है |
- शून्य आव्यूह (Zero matrix) :- ऐसा आव्यूह जिसमे सभी अवयव शून्य होते है , शून्य या रिक्त आव्यूह कहलाता है |
आव्यूह मे समानता ( Equality of matrix )
दो आव्यूह समान तब होते है जब उनकी कोटि समान होती है तथा दोनों आव्यूह के प्रत्येक संगत अवयव भी समान हो
समान आव्यूह है
समान आव्यूह नहीं है |