UP Scholarship 2023-24
उत्तर प्रदेश स्कोलरशिप 2023-24 के लिए आवेदन प्रारम्भ हो चुके हैं , इस आर्टिकल मे Prematric (Fresh) , Postmatric Intermediate (Fresh) के लिए आवेदन करना बताया गया हैं।
स्कोलरशिप आवेदन के लिए नीचे दिये गये STEP को Follow करे
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश स्कोलरशिप की अधिकारीक https://scholarship.up.gov.in/ open करनी है , इसके लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हो UP Scholarship
- अब आपको Student option पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Registration पर क्लिक करना है । अब एक नया पेज आयेगा
- समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 (For ST,SC,General Category) (Fresh)
- पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 (For OBC Category) (Fresh)
- अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 (For Minority Category) (Fresh)
कक्षा 9th , कक्षा 10th के छात्र अपना Ragistration कैसे करे
- SC / ST / General Category के छात्र समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 (For ST,SC,General Category) (Fresh) वाले Section में जा कर Prematric (Fresh) पर क्लिक करके आवेदन करें ।
- OBC Category के छात्र पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 (For OBC Category) (Fresh)
- वाले Section में जा कर Prematric (Fresh) पर क्लिक करके आवेदन करें ।