उत्तर प्रदेश स्कोलरशिप 2023-24 के लिए आवेदन कैसे करे | छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली 2023-24

 UP Scholarship 2023-24 

उत्तर प्रदेश स्कोलरशिप 2023-24 के लिए आवेदन प्रारम्भ हो चुके हैं , इस आर्टिकल मे Prematric (Fresh) Postmatric Intermediate (Fresh) के लिए आवेदन करना बताया गया हैं।


  स्कोलरशिप आवेदन के लिए नीचे दिये गये STEP को Follow करे 

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश स्कोलरशिप की अधिकारीक https://scholarship.up.gov.in/ open करनी है , इसके लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हो  UP Scholarship
  • अब आपको Student option पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Registration पर क्लिक करना है । अब एक नया पेज आयेगा 

आपको जिस भी केटेगरी की छात्रवृति करनी है उस सेक्शन में जाये , स्कालरशिप के लिए यहा तीन Category है |
  • समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 (For ST,SC,General Category) (Fresh)
  • पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 (For OBC Category) (Fresh)
  • अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 (For Minority Category) (Fresh)

कक्षा 9th , कक्षा 10th के छात्र अपना Ragistration कैसे करे 

  • SC / ST / General Category के छात्र समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 (For ST,SC,General Category) (Fresh) वाले Section में जा कर Prematric (Fresh) पर क्लिक करके  आवेदन करें ।
  • OBC Category के छात्र पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 (For OBC Category) (Fresh)
  •  वाले Section में जा कर Prematric (Fresh) पर क्लिक करके  आवेदन करें ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!