हमारे देश दुनिया के सभी देश महान है और भरत देश को महान बनाने वाले देशभक्त सबसे महान है। क्योंकि उनके कारण ही आज हम आजाद है
15 अगस्त को ही क्यों मनाते है स्वतंत्रता दिवस है
15 अगस्त 1945 ई. को हमारा देश भारत ब्रिटिश सरकार अर्थात अग्रेजों से आजाद हुआ था । 15 अगस्त को सभी भारत वासी राष्टीय पर्व के रूप में मनाते है । भारत को आजाद कराने के लिए भारत के अनेक क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया । वतन से प्रेम और जिन क्रांतिकारियों ने अपनी जान देकर हमे आजादी दिलाई उनको याद करने के लिए हम स्वतंत्रता दिवस मनाते है।
आजादी का अमृत महोत्सव
वर्तमान में भारत सरकार ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर हर -घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया है । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी भारतवासियों को अपने अपने घरों में 13 तारीक से 15 तारीक तक तिरंगा लगाना है । इस कार्यक्रम से सभी भारतीयों में देश प्रेम की भावना पैदा होगी।
आजादी कैसे मिली..
1945 ई. से पहले जब हमारा देश अग्रेजों का गुलाम था तो ब्रिटिश सरकार हम भारतवासियों पर बहुत अत्याचार करती थी ।
अग्रेजों के क्रूर शासन से भारतीय जनता बहुत परेशान थी। भारत के क्रांतिकारियों के अग्रेजों का विरोध किया । अग्रेजों ने भारती क्रांतिकारियों को बहुत यातनाएं दीं।